Viral: फेरे से समय भड़क गए पंडित जी, दूल्हे के दोस्तों को फेंककर मारी थाली, लोग बोले- एकदम सही किया

सोशल मीडिया पर इन दिनों शादी-ब्याह से जुड़े कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. कभी दुल्हन अनोखे अंदाज में एंट्री लेकर चौंका रही है, तो कभी दूल्हा धमाकेदार डांस से नेटिजन्स का दिल जीत रहा है. लेकिन अब जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर पब्लिक दंग रह गई है. क्योंकि, आपने शादी करवाने वाले पंडित जी का ऐसा रूप शायद ही पहले कभी देखा होगा. वीडियो में दिखाया गया है कि पंडित जी एक बात से इतने भड़क जाते हैं कि दूल्हे के दोस्त को थाली फेंककर मारते हैं. यह देखकर हर कोई सदमे में आ जाता है, खासकर वो बंदा जिसने थाली की मार खाई थी. हालांकि, अधिकांश लोगों का कहना है कि पंडित जी ने बिल्कुल सही किया.

Advertisement

चौंकाने वाली यह घटना तब हुई, जब दूल्हा-दुल्हन अग्नि को साक्षी मानकर फेरे ले रहे थे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वर-वधू फेरे ले रहे हैं, और आसपास खड़े नाते-रिश्तेदार और दूल्हे के कुछ दोस्त उन पर फूल बरसा रहे हैं. लेकिन दूल्हे के दोस्त जिस तरह से फेंक-फेंककर फूल बरसा रहे थे, वह देखकर पंडित जी भड़क गए. फिर वो हुआ, जिसकी किसी ने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी.

वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हे के दोस्तों के रवैये से पंडित जी इस कदर आगबबूला हुए कि हाथ में पकड़ी थाली सीधे युवक पर फेंककर दे मारी. पंडित जी के अप्रत्याशित व्यवहार से दूल्हा-दुल्हन सदमे में आ गए. वहीं, वीडियो खत्म होने तक पंडित जी गुस्से में लड़के से बतियाते हुए नजर आए.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kaushal Pancholi (@pancholi_kaushal)

दूल्हे के दोस्तों को मस्ती पड़ी भारी, पंडित जी ने थाली फेंककर मारी

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @pancholi_kaushal नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 76 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके है, वहीं कमेंट की बौछार हो गई है. एक यूजर ने लिखा, बदतमीजों को ऐसे ही सबक सिखाया जा सकता है. पंडित जी ने बिल्कुल ठीक किया. दूसरे का कहना है, लो भैया मामला शुभ हो गया, शादी सक्सेसफुल. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, सही इलाज. भारतीय शादियों को कुछ लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया है.

Advertisements