मुरादाबाद: यूपी पुलिस के मुस्कान ऑपरेशन के तहत 49 साल से लापता युवती को उसके परिवार से मिलाया है तब वह 8 साल की थी अब उसकी उम्र 50 साल के आस पास है, महिला को मिलवाया है, मुरादाबाद में अपनी मां के साथ फूलन देवी गई थी कि, इसी दौरान उसे एक बुजुर्ग मिल गया. उसे चीज का बहाना दिया और वह उसके साथ चली गई थी, उसे बुजुर्ग ने उसे कुछ दिन तक अपने साथ रखा उसके बाद युवती का सौदा कर दिया गया, पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमराज मीना द्वारा जिले में चलाये जा रहे आपरेशन ‘मुस्कान’ के तहत इस महिला को उसके परिजनों से मिलाया गया है. इस अभियान के तहत अपहृत और गुमशुदा लोगों की बरामदगी की जाती है.
मां के साथ 1957 में देखने गई थी मेला
19 दिसंबर, 2024 को रामपुर जनपद के प्राथमिक विद्यालय पजावा बिलासपुर की महिला शिक्षक डॉक्टर पूजा रानी ने अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल से संपर्क किया था और सूचना दी थी कि, फूलमति उर्फ फूला देवी (57) नाम की महिला 1975 में अपनी मां श्यामादेई के साथ मुरादाबाद गई थी. मुरादाबाद बाजार में एक बूढ़ा व्यक्ति उसे लालच देकर अपने साथ लेकर चला गया. जहां उसने फूलमति को कुछ दिन अपने साथ रखा. इसके बाद फिर उसे रामपुर के भोंट थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी लालता प्रसाद गंगवार के हाथों बेच दिया. लालता प्रसाद ने फूलमति से शादी की, जिनसे उन्हें एक पुत्र हुआ जिसका नाम सोमपाल (34) है. फूलमति अपना परिवार तलाश रही है और जिला आजमगढ़ का नाम ले रही है. सूचना मिलने पर एसपी सिटी ने इस मामले में एक टीम गठित की और टीम रामपुर जाकर फूलमति को आजमगढ़ लेकर आई.
उन्होंने बताया कि, फूलमति ने पूछताछ में बताया कि, उसके मामा का नाम रामचंदर है जो चूंटीदार में रहते हैं. इनके घर के आंगन में एक कुंआ है. पुलिस इस सूचना पर चूंटीदार गांव और इससे मिलते-जुलते नाम के गांव की तलाश की. मीना ने बताया कि, जांच में पाया कि, चूंटीदार गांव जनपद मऊ के दोहरीघाट थाना अंतर्गत आता है. पुलिस खोजबीन करते हुए फूलमति के मामा के घर पहुंची जहां उसके तीन मामा में से एक मामा रामहित पुत्र पांचू अभी जिंदा हैं. पुलिस ने फूलमति की गुमशुदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि, उसका एक भाई भी है जिसका नाम लालधर है, जो आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के वेदपुर में रहता है. फूलमति को उसके परिवार वालों से मिलाया गया तो वह और उसके परिवार वालों के चेहरे खुशी से खिल गए.
मुरादाबाद: मेले में 49 साल पहले लापता हुई महिला परिजनों से मिली, पुलिस ने ऐसे लगाया घर का पता

Advertisements