तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बाइक में बैठे दो युवकों को रौंदा, मौत

राजनांदगांव। खैरागढ़-छुईखदान गंडई जिले के बाजार अतरिया में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक में सड़क किनारे बाइक में बैठे दो युवकों को रौंद दिया। घटना सुबह 10 बजे की है। ट्रक धमधा की ओर जा रही थी। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

इधर, ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। इधर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को सड़क से उठाकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।

Advertisements
Advertisement