कार में 54 किलो सोना और लगभग 10 करोड़ रुपये नकदी मिलने पर आयकर के घेरे में आए सौरभ शर्मा के बाद अब उसकी पत्नी भी घिर गई है। सूत्रों ने बताया कि सौरभ की पत्नी दिव्या शर्मा ने इसी वर्ष नवरात्र के पहले गरबे की तैयारी के लिए अहमदाबाद (गुजरात) से 14 लाख रुपये का लहंगा-चुनरी खरीदा था।
यह जानकारी सौरभ के करीबी चेतन गौर ने पूछताछ में आयकर अधिकारियों को दी है। अब आयकर विभाग इसके लिए दिव्या को नोटिस देने की तैयारी कर रहा है। इस बारे में दिव्या से पूछताछ की जाएगी।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आयकर विभाग की मांग पर सौरभ के विरुद्ध लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है। भोपाल की विशेष न्यायालय ने शुक्रवार को सौरभ की अग्रिम जमानत याचिका भी अस्वीकार कर दी है।
सौरभ को महंगी घड़ियों का शौक
लोकायुक्त पुलिस को सौरभ के आवास से महंगी घड़ियां भी मिली हैं। पूछताछ में पुलिस सौरभ से इस संबंध में भी जानकारी लेगी। इसके अतिरिक्त घर में मिली शौक वाली अन्य चीजों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी कि वह उपहार में मिलीं या खरीदी गईं थीं।
भोपाल में ई-7 स्थित सौरभ के कार्यालय कार्टन में बंद एलईडी टीवी भी मिले हैं। इनके बारे में पूछताछ की जानी है। लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ, उसके करीबी चेतन गौर और शरद जायसवाल, पत्नी और मां को समन जारी कर बयान देने के लिए बुलाया है। सौरभ के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी करने के लिए भी डीजी विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है।