Left Banner
Right Banner

जांजगीर-चांपा : ढाबा संचालक से मारपीट, 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे..

जांजगीर-चांपा : बम्हनीडीह पुलिस ने ढाबा संचालक से शराब पीने के लिए रुपये की मांग कर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में पांचों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. आरोपियों ने शराब पीने के लिए रुपए की मांग कर इस घटना को अंजाम दिया है. 1 आरोपी शुभम दीवान, गुंडा बदमाश भी है.

पुलिस के मुताबिक, 26 दिसंबर की रात्रि ढाबा संचालक अश्वनी जायसवाल और सत्येंद्र चौहान ढाबा में थे, तभी बम्हनीडीह के रहने वाले शुभम दीवान, प्रीतम महंत, कौशल प्रसाद, दिनेश डडसेना और अशोक निषाद ढाबा पहुंचे और ढाबा का शटर खुलवाकर गाली-गलौज की. फिर शराब पीने के लिए रुपए की मांग कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे. इधर, पुलिस ने शराब पीने के लिए रुपए की मांग कर मारपीट करने वाले 5 आरोपी शुभम दीवान, प्रीतम महंत, कौशल प्रसाद, दिनेश डडसेना और अशोक निषाद को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 119(1), 191(2), 191(3), 296 और 351(3) के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजिव श्रीवास्तव, सउनि. सुनील टैगोर, मिलन राठौर, यशवंत वर्मा, आर. पुनेश्वर आजाद, उमेश कश्यप, सचेन्द्र साहू, अमीर पैकरा एवं समस्त थाना स्टाप का विशेष येागदन रहा.

Advertisements
Advertisement