सुल्तानपुर: युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म…, रोजगार के नाम पर युवती से एक लाख रुपए लेने का आरोप

सुल्तानपुर: शादी का झांसा देकर युवक लकी जायसवाल पर दुष्कर्म का आरोप, रोजगार के बहाने युवक लकी जायसवाल की हुई थी युवती से मुलाकात. रोजगार के नाम पर युवती से एक लाख रुपए लेने का भी है आरोप, एक साल से झांसा दे रहा आरोपी युवक लकी जायसवाल. अयोध्या जिले की रहने वाली है पीड़ित युवती.

पीड़ित युवती ने पुलिस से की लिखित शिकायत, देहात कोतवाली के अहिमाने स्थित कृषि भवन के पास रहता है, आरोपी लकी जायसवाल. कौन नहीं कहता कि, इश्क सिर चढ़ कर नहीं बोलता, मोहब्बत का भूत इस कदर परवान चढ़ा कि, आज युवती को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए अब मजबूर होना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला सुल्तानपुर में देखने को मिला जो पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पहुंची और लिखित शिकायत की. सालभर से दिया शादी का झांसा, लूटी आबरू,कराया गर्भपात,लाखों ठगे,अब मुकर गया.

अश्लील वीडियो बनाया था और वायरल करने का दे रहा धमकी.

Advertisements
Advertisement