सीआईएसएफ जवान को बनाया ठगी का शिकार, पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा..

 

रायगढ़ : रायगढ़ के एनटीपीसी लारा में तैनात सी.आई.एस.एफ. के प्र.आर. ज्योति प्रकाश सरकार ने 19 अक्टूबर 2023 को भारतीय स्टेट बैंक, पुसौर से 3,51,000 रुपये का गोल्ड लोन लिया. अगले दिन, दो लोगों ने उन्हें प्लॉट लोन दिलाने के नाम पर यूनो बैंक एप डाउनलोड करने का झांसा देकर ओ.टी.पी. ले लिया और 3,85,000 रुपये ठग लिए. इसके बाद थाना पुसौर में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया और सायबर सेल ने जांच शुरू की. सायबर टीम ने मोबाइल नंबर और खातों की जांच की, जिससे आरोपियों का लोकेशन झारखंड के जामतड़ा में मिला.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, सायबर सेल ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 14 सदस्यीय टीम भेजी. टीम ने जामतड़ा में आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 3 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड, 8000 रुपये नकद, पंजाब बैंक का ए.टी.एम. कार्ड और पैन कार्ड जप्त किया.

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

जमुरूद्वीन अंसारी (21 वर्ष), जामतड़ा
बहारूद्वीन अंसारी (30 वर्ष), जामतड़ा

 

 

Advertisements
Advertisement