हिंदू धर्म में पूजा-पाठ समेत तमाम मांगलिक काम को करने से पहले शुभ मुहूर्त को देखने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. बिना शुभ मुहूर्त देखे पूजा-पाठ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते. हिंदू धर्म शास्त्रों में 16 संस्कारों का वर्णन मिलता है. इन्हीं 16 संस्कारों में से एक है विवाह. विवाह को जीवन और सृष्टि के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. आइए जानते है साल 2025 में विवाह मुहूर्त कब-कब हैं.
विवाह का मुहूर्त निकालने की प्रक्रिया क्या होती है?
विवाह एक पवित्र बंधन है और हिंदू धर्म में इसे शुभ मुहूर्त में संपन्न करने का विशेष महत्व दिया जाता है. विवाह मुहूर्त निकालने के लिए ज्योतिष शास्त्र का सहारा लिया जाता है. जिसमें वर-वधू दोनों की जन्म कुंडली का गहन अध्ययन किया जाता है. इसमें उनके ग्रहों की स्थिति, राशियां और नक्षत्रों को देखा जाता है. यह मिलान विवाह के सफल होने की संभावनाओं का आकलन करने के लिए किया जाता है.
- जनवरी 2025 में 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 तारीख को शादी के शुभ मुहूर्त हैं.
- फरवरी 2025 में 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 तारीख विवाह के लिए शुभ है.
- मार्च 2025 में 1, 2, 6, 7 और 12 तारीख को शादियां होंगी. इन सभी तारीखों पर मार्च में शुभ मुहूर्त हैं.
- अप्रैल 2025 में कुल 9 शादी के मुहूर्त हैं. इस महीने में 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 तारीख को शादियां होगीं.
- मई 2025 में विवाह के 15 शुभ मुहूर्त हैं. इस महीने में 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 तारीख को शादियां होगीं.
- जून 2025 2, 4, 5, 7 और 8 जून को शादिया होंगी. इस महीने में इन तारीखों पर शुभ मुहूर्त हैं.
- नवंबर 2025 में विवाह के 14 शुभ मुहूर्त हैं. इस महीने में 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर को विवाह होंगे.
- दिसंबर 2025 विवाह के सिर्फ तीन शुभ मुहूर्त हैं. इस महीने में 4, 5 और 6 तारीख को विवाह होंगे.
भगावन विष्णु जून में योग निद्रा में चले जाते हैं. इस कारण जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर इन चार महीनों में विवाह के कोई भी शुभ मूहूर्त नहीं है.