Vayam Bharat

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चल रहा चेकिंग अभियान, एआरटीओ ने वसूला दो लाख का जुर्माना, एक ट्रक को किया सीज

जसवंतनगर : जसवंतनगर क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और आरटीओ की संयुक्त टीम ने गुरुवार की रात सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ओवरलोड ट्रकों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो लाख से ज्यादा जुर्माना लगाया तथा एक ट्रक को सीज कर दिया.

Advertisement

 

यह अभियान राष्ट्रीय राजमार्ग कुरसेना के समीप चलाया गया जहां लंबे समय से ओवरलोड वाहनों की शिकायतें मिल रही थीं. सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि ओवरलोडिंग न केवल सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनती है, बल्कि सड़कों की हालत भी खराब करती है. अभियान के दौरान दो दर्जन से ज्यादा ट्रकों को रोका गया, जिनमें से कई नियमों का उल्लंघन करते पाए गए.

 

एआरटीओ प्रदीप देश मणि तथा खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और परिवहन नियमों का पालन करवाना है. उन्होंने वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस अभियान से वाहन चालकों और ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मच गया है. उनका कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Advertisements