दुधमुंहे बच्‍चे को मारने की धमकी देकर शादीशुदा मॉडल से दुष्‍कर्म, गर्दन पर रखा बकरे काटने का छुरा

इंदौर। शादीशुदा मॉडल से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में शेयर ट्रेडिंग से जुड़े काशान शेख नामक शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है। काशान ने बकरे काटने के छुरे से माॅडल के दुधमुंहे बच्चे की गर्दन काटने की धमकी दी और दुष्कर्म किया। अश्लील फोटो और वीडियो बनाने पर माॅडल ने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की मदद ली और गुरुवार रात केस दर्ज करवाया।

पीड़ि‍ता के पति के साथ काम करता है आरोपित

टीआइ मनीष लोधा के मुताबिक आरोपित काशान इरफान शेख पीड़िता के पति के साथ शेयर ट्रेडिंग संबंधित काम करता है। पिछले वर्ष 2 अक्टूबर को काशान ने माॅडलिंग के लिए डायरेक्टर से मिलवाने का बोलकर पुष्पनगर (श्रीनगर) बुलाया था।

पीड़‍िता और बेटे को बंधक बनाया, बच्‍चे की गर्दन पर रखा छुरा

पीड़िता दो वर्षीय बच्चे को लेकर पहुंची, लेकिन घर में सिर्फ काशान मौजूद था। उसने पीड़िता और बेटे को घर में बंधक बना लिया। पलंग पर रखा छुरा उठाया और दुधमुंहे बच्चे की गर्दन पर रख दिया।

बोला-इस छुरे से दी है कई बकरों की कुर्बानी

काशान ने कहा इस छुरे से कई बकरों की कुर्बानी दी है। वह बोला- एक ही झटके से तेरे बच्चे की गर्दन काट दूंगा। इसके बाद आरोपित ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। आरोपित ने पीड़िता को भी काटने की धमकी दी।

वीडियो बहुप्रसारित करने की धमकी दी और कहा इस्लाम कबूल कर

पीड़िता ने गुरुवार को हिंदू संगठन से जुड़े लोगों की मदद ली और थाने में कथन दर्ज करवाए। युवती ने कहा कि आरोपित ने वीडियो और फोटो की धौंस देकर अलग-अलग जगहों पर बुला कर दुष्कर्म किया है। उसने इस्लाम कबूल करने और शादी करने की धमकी दी है।

कई लड़कियों से हैं आरोपित के संबंध

युवती के अनुसार काशान ने पीड़िता की मजबूरी का फायदा उठा कर ऑन लाइन रुपये भी लिए हैं। उसके कईं लड़कियों से संबंध है। मॉडलिंग और काम की तलाश करने वाली युवतियों से शारीरिक संबंध बनाता है। उसने उनके भी फोटो और वीडियो बना रखे हैं। टीआइ के मुताबिक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisements
Advertisement