बेल्ट से एक दूसरे को कूट रही थीं लड़कियां, पीछे डांस करते रहे लड़के, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. खासकर लड़ाई झगड़े के वीडियो कुछ ज्यादा ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. चाहे लड़ाई मेट्रो में हो, या ट्रेन में, या फिर सड़कों पर. उसमें भी लड़कियों और महिलाओं के झगड़े तो काफी ज्यादा वायरल होने लगे हैं.

इन दिनों लड़कों की तरह लड़कियों का भी ग्रुप बनाकर एक दूसरे से लड़ाई करते हुए कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी घटनाओं के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिये जाते हैं. इस वजह से इन वायरल वीडियो के बारे में ज्यादा पता नहीं चल पाता है कि आखिर ये रिकॉर्ड कहां की गई है.

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो
इंस्टाग्राम पर ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. @_.palshab._ नाम के हैंडल से एक वीडियो इंस्टा पर पोस्ट किया गया है. इसमें स्कूल ड्रेस पहने कई सारी लड़कियां एक दूसरे से झगड़ा कर रही हैं. ढेर सारे स्कूली बच्चे घेरा बनाकर ये तमाशा देखते नजर आ रहे हैं. यह दृश्य किसी रणक्षेत्र सा दिखाई देता है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by गडरिया। (@_.palshab._)

लड़कियां कर रही थी लड़ाई और लड़के डांस
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन-तीन चार-चार लड़कियों का ग्रुप एक दूसरे की बेल्ट से और हाथों से पिटाई कर रही है. वहीं घेरा बनाकर झगड़ा देख रहे स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच कुछ लड़के इस लड़ाई को देखकर डांस कर रहे हैं. वीडियो में कंटिन्यू छात्राएं एक दूसरे की कुटाई करती दिखाई देती हैं.

किसी स्कूल के बाहर चल रहा है झगड़ा
वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि ये झगड़ा किसी बड़े स्कूल के बाहर चल रहा होगा और आसपास अन्य दूसरे स्कूल होंगे. क्योंकि इस भीड़ में कई छात्र-छात्राओं को यूनिफार्म अलग-अलग हैं. वहीं पूरी लड़ाई के दौरान कुछ लड़के मजे लेते हुए लगातार डांस करते दिख रहे हैं. देखने में ये बच्चियों के बीच की स्कूली लड़ाई लगती है. लेकिन इसमें जमकर बेल्ट और लात-घूंसे चले हैं. इस वायरल वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह के फनी कमेंट भी किये हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इस फिल्म का नाम क्या है. एक ने लिखा है ये महाभारत कहां छिड़ गया है.

Advertisements
Advertisement