इटावा : जिले के चकरनगर पुलिस ने एक युवक का खोया हुआ मोबाइल बरामद कर उसकी खुशी लौटाई. ग्राम छिबरौली के निवासी हुकुम सिंह ने 28 नवंबर 2024 को थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें बताया गया कि वह चकरनगर से लखना की तरफ जा रहा था, तभी उसका Oppo कंपनी का मोबाइल रास्ते में गिर गया. काफी तलाश के बाद भी मोबाइल नहीं मिला.
Advertisements