Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर: नेवढ़िया घाट और भटौली घाट पर नए पुलों और सड़कों के निर्माण की योजनाएं, विधायक शुचिस्मिता मौर्य की पहल

मिर्ज़ापुर : नगर विधानसभा क्षेत्र में नए पुलों और सड़कों के निर्माण का काम जल्द शुरू होने की संभावना है. नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने पहले ही पैंटून ब्रिज का शिलान्यास किया था, जो अब महाकुंभ के बाद कंपनी घाट पर बनने की राह पर है. हालांकि, इस पुल का निर्माण पीपा ब्रिज की कमी के कारण रुका हुआ था. PWD के चीफ इंजीनियर ए. के. द्विवेदी ने पुष्टि की कि कुंभ मेले के बाद खाली पैंटून ब्रिज को कंपनी घाट पर लगाया जाएगा.

Advertisement

 

इसके अलावा, मझवां विधानसभा क्षेत्र की विधायक शुचिस्मिता मौर्य ने नेवढ़िया घाट पर पैंटून ब्रिज बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं. क्षेत्रीय जनता द्वारा लंबे समय से की जा रही इस मांग को लेकर विधायक मौर्य ने PWD के उच्च अधिकारियों से बातचीत करने का आश्वासन दिया है. उनका मानना है कि यदि कुंभ मेले के बाद सक्रियता बनी रही, तो इस पुल का निर्माण संभव होगा.

 

साथ ही, भटौली घाट से आमघाट बाईपास रोड के निर्माण की प्रक्रिया इस वित्तीय सत्र में शुरू हो सकती है. चीफ इंजीनियर ने बताया कि इस परियोजना पर काम तभी शुरू होगा जब शासन से आदेश मिलेंगे. विधायक मौर्य ने आश्वस्त किया कि वे इस परियोजना के लिए हर स्तर पर पैरवी करेंगी, ताकि दोनों कार्यों पर जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ हो सके.

Advertisements