Vayam Bharat

चंदौली: विवाहिता का संदिग्ध हालात में फंदे से लटकता मिला शव, हत्या का आरोप

चंदौली: बबुरी थाना क्षेत्र के बबुरी बाजार में शुक्रवार शाम 30 वर्षीय विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता हुआ मिला. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतका के भाई संदीप शर्मा ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

बबुरी कस्बा निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा, जो बढ़ई का काम करता है, अपनी दूसरी शादी अलीनगर थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी सोनी विश्वकर्मा से की थी. काम के सिलसिले में जितेंद्र बीते एक सप्ताह से वाराणसी में था. शुक्रवार देर रात सोनी का शव घर में छत से लटकता हुआ पाया गया. घटना की जानकारी सबसे पहले मृतका की सास लीलावती देवी को मिली, जो बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौटी थीं. उन्होंने अपनी बहू को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर जब कमरे में झांका, तो सोनी का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकता दिखा.

मृतका के भाई संदीप शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में हत्या का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि, उनकी बहन के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. वह ससुराल में खुश नहीं थी, और उसकी हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. बबुरी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

मृतका के पति जितेंद्र वाराणसी में होने के कारण फिलहाल घर पर नहीं थे, लेकिन पुलिस ससुराल पक्ष से पूछताछ कर रही है, घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. पुलिस ने कहा कि, मामले की गहराई से जांच कर जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements