Madhya Pradesh: राजगढ़ में होने वाले रक्तदान शिविर के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की अपील. राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में एक जनवरी को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने वीडियो जारी करते हुए रक्तदान शिविर में शामिल होने और रक्तदान करने की अपील की है,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
आपको बता दें राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना परिसर में एक जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का आयोजन राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा और समाजसेवी नितेश गुप्ता के द्वारा किया जाना है, जिसके लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपने एक वीडियो के माध्यम से आमजन से अपील करते हुए नजर आए और एसपी आदित्य मिश्र और समाजसेवी नितेश गुप्ता की,इस पहल को सार्थक बताया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सोनू सूद अपने उक्त वीडियो में कहा रहे है कि, कि,रक्तदान महादान है और ये किसी की भी जिंदगी को बचा सकता है,राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा और समाजसेवी नितेश गुप्ता के निरन्तर प्रयासों से आपक एक छोटा सा कदम किसी के लिए उम्मीद की नई किरण बन सकता है, एक जनवरी 2025 को खिलचीपुर थाना परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर इस पुण्य कार में अपना योगदान दीजिए. रक्तदान कीजिए और लोगों का जीवन बचाएं और फतह हासिल करें.