साउथ कोरिया में बड़ा हादसा, लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसला विमान, 62 यात्रियों की मौत

दक्षिण कोरिया में 181 लोगों को ले जा रहा विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 62 लोगों की मौत हो गई. विमान लैंडिंग के वक्त रनवे से उतर गया जिससे ये बड़ा हादसा हो गया. रायटर्स के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान रनवे से उतरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 62 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

साउथ कोरिया में रविवार को बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की एक फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गई. साउथ कोरियाई न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त प्लेन के लैंडिग गियर में खराबी आई थी. इसके बाद प्लेन रनवे पर फिसलता हुआ, एयरपोर्ट की फैंस से टकराकर क्रैश हो गया. एजेंसी के मुताबिक विमान में 6 क्रू मेंबर और 175 यात्री सवार थे. हादसा भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम सुबह 9:07 बजे) हुआ.

2 लोग को जिंदा निकाला, बचाव कार्य जारी

मुआन एयरपोर्ट के दमकल अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए बताया कि प्लेन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. अब तक 2 लोग जिंदा प्लेन से निकाले गए हैं. क्रैश साइट पर बचाव कार्य जारी है. ज्यादातर लोग प्लेन के पिछले हिस्से में थे, उन्हें वहां से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. प्लेन में सवार ज्यादातर यात्री साउथ कोरियाई थे. इसके अलावा थाईलैंड के 2 नागरिक भी थे.

4 दिन पहले कजाकिस्तान में हुआ था प्लेन क्रैश

25 दिसंबर को अजरबैजान से रूस जा रहा एक प्लेन कजाकिस्तान के अक्ताउ एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया था. प्लेन में 5 क्रू मेंबर समेत 67 लोग सवार थे. इनमें से 38 लोगों की मौत हो गई थी. प्लेन अजरबैजान की राजधानी बाकू से ग्रोज्नी पहुंचा पहुंचना था.

Advertisements
Advertisement