Uttar Pradesh: मुरादाबाद में प्रतिबंधित पशु काटने के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई की गई. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो 57 सेकंड का है, जिसमें कुछ लोग बेरहमी से मारते हुए दिखाई दे रहे जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया के दौरान कुछ लोग आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग करते हुए सुन जा सकते हैं हालांकि, पुलिस ने इस घटना में घायल शख्स को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, देर रात में ही प्रतिबंध पशु का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
देर रात मंडी समिति परिसर में गोकशी की सूचना पर हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए एक आरोपी को मौके से ही पकड़ की तीन आरोपी भागने में सफल रहे हैं इस मामले में पुलिस ने हिंदू संगठन की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिए गए. तस्कर की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होगे पिटाई के दौरान की गई पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम आरोपी को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ दबोच लिया. जबकि उसके तीन साथी भागने में कामयाब रहे. भीड़ ने आरोपी की जमकर धुनाई करने के बाद उसे मंडी समिति पुलिस चौकी पर पुलिस वालों के हवाले कर दिया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से उसके साथियों की जानकारी की जा रही है. राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गए. राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने बताया कि, पब्लिक ने जब आरोपी को पकड़कर पीटा तो उसने असालतपुरा के बादशाह नाम के व्यक्ति का नाम लिया.
रोहन सक्सेना ने बताया कि, घटना रविवार रात करीब 3 बजे की है. मंडी समिति परिसर में घूमने वाली लावरिस गाय को पकड़कर 4 लोगों ने काटने की कोशिश की. जिस पर स्थानीय लोगों ने भनक लगने के बाद वहां धावा बोल दिया. भीड़ को आता देख गोकशी करने वाले भागने लगे. इतने में भीड़ ने दौड़ाकर एक आरोपी को दबोच लिया. इसकी जमकर पिटाई करने के बाद भीड़ ने पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस भी मोके पर पहुंच गई. आरोपी की पिटाई करने के बाद भीड़ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.