छतरपुर : जिले के बड़ा मलहरा वन परिक्षेत्र के टपरियन खेड़ा गांव के कठवा हार इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक खेत में काम कर रहे किसानों ने 11 फीट लंबे विशाल अजगर को देखा.अजगर को देखकर किसानों में दहशत फैल गई, और वे तुरंत खेत से दूर भाग गए. उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाकर अन्य लोगों को सतर्क किया, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई.
घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.वन परिक्षेत्र अधिकारी बड़ा मलहरा, राजेंद्र पस्तोर ने बताया कि टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया.इस विशाल अजगर की लंबाई 11 फीट 4 इंच और वजन 53 किलो था.रेस्क्यू के बाद अजगर को वन विभाग के वाहन के जरिए साठिया घाटी के सघन वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया गया.
रेस्क्यू अभियान के दौरान वन विभाग की टीम में वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्र पस्तोर, डिप्टी रेंजर संतोष कुमार, बीट प्रभारी लक्ष्मी प्रजापति, वनरक्षक बृजेश सोनी, अनुपम विश्वकर्मा, प्रेमलाल यादव और भागीरथ रैकवार मौजूद रहे.
अजगर को पकड़े जाने के बाद स्थानीय किसानों ने राहत की सांस ली है। ग्रामीणों ने वन विभाग की तत्परता और सराहनीय कार्य की प्रशंसा की.