Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में मारपीट के मामले में एक व्यक्ति फरार, पुलिस ने घर पर कुर्की का नोटिस किया चस्पा

 

मुज़फ्फरनगर: शाहपुर थाना क्षेत्र मेँ मारपीट के मामले में फरार चल रहे व्यक्ति के न्यायालय में पेश न होने पर पुलिस ने ढोल बजवाकर वांछित के घर धारा 84 का नोटिस चस्पा कर दिया.

मोहल्ला गड़रियान निवासी सोमपाल पुत्र ईलमू के खिलाफ संतोष पत्नी सुरेन्द्र ने अपने अन्य दो साथियों के साथ पुत्र विनीत के साथ मारपीट कर घायल करने के मामले में थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. दर्ज मुकदमे में तीन वांछितो में दो तो जेल चले गए थे, किन्तु सोमपाल पुलिस या न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हो रहा था.

जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर कस्बा चौकी प्रभारी रविन्द्र यादव ने पुलिस टीम संग सोमपाल के मकान पर ढोल बजवाकर मुनादी कराई गई और धारा 84 का नोटिस चस्पा किया गया. पुलिस ने लाउडस्पीकर द्वारा मोहल्ले में सूचना प्रसारित करते हुए बताया कि, अगर वांछित तय समय सीमा में पुलिस के समक्ष या न्यायालय में पेश नहीं होता है, तो उसके मकान की न्यायालय के आदेश पर कुर्की की जाएगी.

Advertisements
Advertisement