Left Banner
Right Banner

Bihar: एसएसबी ने ज़ब्त किया 19 किलो गांजा, वीरपुर थाना को किया सुपुर्द

सुपौल: एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी रिफ्यूजी कालोनी ने 19.5 किलो गांजा जब्त किया है. जानकारी देते हुए कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि, सीमा चौकी रिफ्यूजी कालोनी के जिम्मेवारी क्षेत्र में मिली सूचना के आधार के पर बार्डर पिलर नंबर 201 के समीप गश्ती ड्यूटी लगाया गया एवं सुबह करीब 4 बजे एक व्यक्ति नेपाल प्रभाग से भारत की तरफ़ छुपावदर रास्ते से सिर पर सफेद बोरे के साथ आता हुआ दिखायी दिया.

इसी क्रम में ड्यूटी पर तैनात जवानों के द्वारा उसे रोकने की कोशिश की गई लेकिन, वह सामान फेंक कर नेपाल प्रभाग में भाग निकला. विधिवत तरीके से जांच के दौरान पता चला कि सफेद बोरे में 19.5 किलो गांजा है. यह आपरेशन सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार एवं अन्य जवानों द्वारा किया गया.

तत्पश्चात काग़ज़ी कार्यवाही करने के बाद ज़ब्त गांजा को वीरपुर थाना को सुपुर्द किया गया.

Advertisements
Advertisement