Madhya Pradesh: सीधी में स्कूटी एवं मोबाइल छीनने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh: सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत एक मामला निकलकर सामने आया है, जहां एक व्यक्ति से उसकी स्कूटी वाहन एवं उसका मोबाइल कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बीते दिनों छीन लिया गया था मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्यवाही की और आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि, फरियादी विनोद पटेल के द्वारा रामपुर नैकिन थाने में मामला पंजीबद्ध कराया गया कि वह अपने काम से रामपुर नैकिन बाजार आया था और अपने घर वापस जाते समय उसकी स्कूटी एवं आरोपियों के मोटरसाइकिल से टक्कर हो जाने के कारण आरोपियों द्वारा फरियादी की स्कूटी व मोबाइल छीन लिए थे मामले को गंभीरता से लेते हुए रामपुर नैकिन पुलिस ने धारा 304 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं कार्यवाही की गई है.

इस पूरे मामले पर रामपुर नैकिन थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया की, स्कूटी वाहन एवं मोबाइल छीनने की शिकायत मिली थी मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपियों को पकड़ा गया और स्कूटी वाहन और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं.

Advertisements
Advertisement