Uttar Pradesh: इटावा में पुलिस ने पांच चोरों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद हुए हैं. यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर की गई, जो चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए जिले में लगातार अभियान चला रहे हैं.
28 दिसंबर 2024 को वैदपुरा पुलिस को सूचना मिली कि नगला बलदेप गांव के पास स्थित मंदिर से घंटा चोरी करने वाले चोर फिर से चोरी की योजना बना रहे हैं और महोला स्कूल के पास ऑटो में बैठे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से 2300 रुपये, 2 लोहे के जंगले, 1 घंटा और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 25-26 दिसंबर की रात नगला बल्देव के राधा कृष्ण मंदिर से घंटों की चोरी की थी, और कुछ दिन पहले नगला हीरालाल के एक निर्माणाधीन विद्यालय से लोहे के जंगले भी चुराए थे. आरोपियों ने यह भी बताया कि चोरी का सामान वे ऑटो में लादकर कबाड़ी आफताब को बेच देते थे.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल भेज दिया है.