बिहार के बेगूसराय में सिर कटी लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, घटना बखरी थाना क्षेत्र के चकचनरपत की है जहां एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से गांव में लोग बेहद डर गए हैं. पुलिस ने सिर को बरामद कर लिया है, जबकि शरीर के बाकी हिस्सों की तलाश जारी है.
नानी के घर घूमने आया था मृतक युवक
मृतक की पहचान खगड़िया जिले के भदास गांव के रहने वाले 22 साल के छोटू कुमार के रूप में हुई है. छोटू दो दिन पहले अपने मामा हरिनंदन महतो के घर आया था. पुलिस को सूचना मिली कि चकचनरपत में मुकेश यादव के पोखर के पास एक कटा हुआ सिर पड़ा है.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सिर को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान की. घटनास्थल से करीब 600-700 मीटर दूर समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के सलौना और इमली स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर खून और मोबाइल के टूटे हुए हिस्से भी मिले हैं.
बखरी डीएसपी कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर छानबीन शुरू कर दी है. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी जांच के लिए बुलाया गया. पुलिस ने सिर को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
हत्या और दुर्घटना दोनों एंगल से मामले की जांच
वहीं, सिर कटी लाश मिलने के बाद डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या और ट्रेन दुर्घटना दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. हालांकि, अब तक के साक्ष्यों के आधार पर ऐसा लगता है कि युवक की हत्या कर उसके सिर को अलग कर दिया गया और शरीर को कहीं और फेंक दिया गया. पुलिस मृतक के शरीर के बाकी हिस्सों की तलाश कर रही है.
मृतक छोटू कुमार खगड़िया जिले के भदास गांव का रहने वाला था और अपने मामा के घर वार्ड नंबर-6, चकचनरपत आया था. परिवार और रिश्तेदारों में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों से पूछताछ के साथ-साथ आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.