बॉर्डर की सुरक्षा के लिए बीएसएफ जिम्मेदार… घुसपैठ पर बोले पश्चिम बंगाल के डीजीपी

पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार ने रविवार को बीएसएफ पर कई सवाव उठाए. राज्य पुलिस की घुसपैठ को लेकर की जा रही कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश से घुसपैठ पर रोक लगाने की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की है. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि बीएसएफ की कार्यप्रणाली में कमियां हैं, लेकिन राज्य पुलिस घुसपैठ से प्रभावी रूप से निपट रही है.

कुमार ने आगे कहा कि राज्य की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ती घुसपैठ की समस्या से निपटना बीएसएफ की जिम्मेदारी है, लेकिन इसके बावजूद राज्य पुलिस अपने काम में सफलता प्राप्त कर रही है. उनका कहना था, ‘हम इस मुद्दे पर ध्यान दे रहे हैं और राज्य की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए घुसपैठ पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.’ इस अवसर पर राज्य खुफिया ब्रांच के एडीजी और आईजीपी जावेद शमीम तथा कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा भी उनके साथ थे.

हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार- डीजीपी

डीजीपी ने राज्य के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा, ‘हम बांग्लादेश की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और अगर कोई व्यक्ति मेघालय के तुरा के रास्ते भारत में प्रवेश करता है, तो उसे पश्चिम बंगाल से गुजरना होगा. हम इस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और पहले भी वामपंथी और दक्षिणपंथी चरमपंथियों से निपटने में सफल रहे हैं.’

बीएसएफ के सीमा सुरक्षा कार्यों पर कुमार ने आलोचना करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है जिसकी सीमा तीन देशों से लगती है. उन्होंने कहा, ‘बीएसएफ सीमा सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है, लेकिन इसके संचालन में कई खामियां हैं. हाल ही में, कई लोग सीमा पार करके बंगाल में घुस आए थे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई की और घुसपैठियों को गिरफ्तार कर संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया.

आतंकवादियों को पकड़ना बड़ी कार्रवाई

उन्होंने आगे बताया, कि ‘हमने राज्य एसटीएफ की सूचना पर दो दिनों तक कश्मीरी आतंकवादी पर निगरानी रखी और फिर कश्मीर पुलिस को सतर्क किया. हम अपनी कार्यप्रणाली में बहुत अधिक जानकारी साझा नहीं कर सकते, लेकिन यह महत्वपूर्ण कार्रवाई थी.’ डीजीपी ने राज्य पुलिस के प्रयासों की सराहना की और आश्वासन दिया कि पुलिस सभी चुनौतियों का सामना करते हुए राज्य की सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

Advertisements
Advertisement