Left Banner
Right Banner

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई : तार बिछाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

 

सारंगढ़: जिले के सारंगढ़ वन मंडलाधिकारी पुष्पलता टंडन एवं अधिक्षक चंद्राकर के मार्ग दर्शन एवं सुरेन्द्र अजय रेंजर के नेतृत्व में सूचना के आधार पर वन्यजीव विभाग की टीम मौके पर घटनास्थल जाकर छानबीन किया जिसमे करनपाली और कलगाटार गांव के आसपास के कृषि क्षेत्र में शिकार करने का प्रयास किया गया. शिकारियों द्वारा लगाए गए बिजली के जाल को नष्ट कर दिया.

घटना 28 दिसंबर की रात को हुई, जब शिकारी 33 केवी की बिजली लाइन का उपयोग कर शिकार करने का प्रयास कर रहे थे जिसमे दो व्यक्ति करेंट की चपेट में आ गए थे. जिनका इलाज अस्पताल में चल रही है. हालांकि, स्थानीय लोगों की सतर्कता के कारण यह प्रयास विफल रहा.

वन विभाग की टीम मामला दर्ज कर डॉग स्कवायड की मदद से 5 शिकारियों को पकड़ कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत शिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है. जिसमे आरोपी – किरला बरिहा, सुनील बरिहा, दिनेश बरिहा, चंदू लाल बरिहा,परमानन्द बरिहा,खोबी चंद बरिहा तो वही एक आरोपी अभी भी फरार है.

Advertisements
Advertisement