Left Banner
Right Banner

सहारनपुर पुलिस ने चोरी के सामान और अवैध चरस के साथ दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

सहारनपुर : पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को अरेस्ट किया है. आरोपियों के पास से चोरी का सामान, 138 ग्राम अवैध चरस और घटना में प्रयोग हुई बाइक बरामद की है. मामला थाना मंडी क्षेत्र का है. एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना मंडी के मोहल्ला हयात कॉलोनी के रहने वाले शादाब ने 18 दिसंबर को घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी.

 

पुलिस टीम ने 29 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर 62 फुटा रोड से दो चोर शहजाद उर्फ भूरा और अकरम को अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक एलईडी टीवी, एचपी कंपनी का लैपटॉप, एक मोबाइल फोन और चोरी के पैसे के अलावा 138 ग्राम अवैध चरस बरामद की।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 15-16 दिसंबर की रात मदनपुरी कॉलोनी में एक घर का दरवाजा तोड़कर चोरी की थी.

वहां से उन्हें करीब 8 हजार रुपए नकद और चांदी की मूर्तियां मिली थीं. मूर्तियों को एक अज्ञात महिला को 3 हजार रुपए में बेच दिया. इसके बाद 17-18 दिसंबर की रात खाताखेड़ी हयात कॉलोनी के एक मकान का ताला तोड़कर लैपटॉप, एलईडी टीवी, मोबाइल और चांदी के जेवर चुरा लिए थे.चांदी के जेवरों को राह चलते एक व्यक्ति को 2 हजार रुपए में बेच दिया था. आरोपियों ने अवैध रूप से चरस बेचने की बात कबुली है.

Advertisements
Advertisement