Left Banner
Right Banner

इटावा पुलिस की बड़ी सफलता: दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, लाखों रुपये का गांजा बरामद

इटावा: जिले में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. ये तस्कर अवैध गांजे के साथ पकड़े गए, जिनके पास से लाखों रुपये का गांजा बरामद हुआ.

पुलिस को मिली अपराधिक सूचना के आधार पर एसओजी टीम, सर्वलांस टीम और कोतवाली पुलिस ने 28 और 29 दिसंबर की रात को तहसील चौराहे पर गश्त के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया. सूचना मिली थी कि दोनों तस्कर धूमल पुलिया के पास मोटरसाइकिल पर अवैध गांजे के साथ खड़े हैं और उनके पास अवैध हथियार भी हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया.

 

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ करने पर पुलिस ने उनके पास से 2 अवैध तमंचे, 5 जिंदा कारतूस और 11 किलो 440 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया. आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे मध्यप्रदेश से सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर इटावा के आसपास के इलाकों में महंगे दामों पर बेचकर लाभ कमाते थे. बरामद गांजे की बाजार में कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल भेज दिया.

Advertisements
Advertisement