सर्दियों का सीजन आ गया है. ऐसे में गाड़ियां खास कर के पेट्रोल और डीजल से चलने वाली को सुबह स्टार्ट करने में समस्या आती है. बहुत कोशिश करने पर भी कई बार कार स्टार्ट नहीं होती है. हालांकि, आप इस समस्या के चलते अगर परेशान हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे इसका समाधान आसानी से हो जाएगा.
सर्दियों में ठंड की वजह से गाड़ी की बैटरी खराब होने का खतरा बना रहता है और बैटरी जैसै-जैसे डैमेज होती जाती है. कार को स्टार्ट करने में पसीने छूटने लगते हैं. ऐसा आपके साथ न हो इसके लिए सबसे जरूरी है कि गाड़ी की सही पार्किंग. मतलब की अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं, तो गाड़ी को खुले में पार्क करने के बजाय किसी गैराज में पार्क करें. इससे न तो आपकी कार का इंजन ठंडा होगा और न ही बैटरी पर कोई असर होगा.
लो-विस्कोसिटी इंजन ऑयल यूज करें
सर्दियों में हो सके तो लो-विस्कोसिटी इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें. लो-विस्कोसिटी ऑयल का मतलब हुआ कि ऐसा तेल जो कम चिपचिपा हो. इसको यूज करने से कार को स्टार्ट करने में आसानी होती है. क्योंकि यह हल्का ऑयल होता है और तेजी से इंजन तक पहुंच जाता है.
इग्निशन ऑन कर रुकें और बैटरी सही कराएं
ठंड के कारण अक्सर बैटरी खराब हो जाती है. इसलिए समय-समय पर बैटरी को चेक कराते रहें. बैटरी टर्मिनल्स को साफ रखें और अगर बैटरी पुरानी हो गई है, तो उसे तुरंत बदलवा लें. इसके अलावा कार इग्निशन ऑन करने के बाद कुछ देर तक छोड़ दें. उसके बाद ही कार को स्टार्ट करें.
इन सब बातों को अगर आप ध्यान में रखेंगे, तो सर्दियों में भी आपकी कार आपको धोखा नहीं देगी. उसे स्टार्ट करने में आपको परेशान भी नहीं होना पड़ेगा.