Left Banner
Right Banner

फतेहपुर: चिट फंड कंपनी यूनिवर्स ग्रीन कॉरपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ दो करोड़ रुपये हड़पने का मामला दर्ज

फतेहपुर: फतेहपुर जनपद के कस्बा जहानाबाद स्थित घाटमपुर में यूनिवर्स ग्रीन कॉरपोरेशन लिमिटेड चिट फंड कंपनी के फरार होने से निवेशकों में हड़कंप मच गया है. निवेशकों ने आरोप लगाया है कि कंपनी के संचालक बीपी उर्फ प्रभाकर सिंह और उनके सहयोगी डी सिंह तथा अशोक कटिहार ने झांसा देकर करोड़ों रुपये का निवेश जुटाया था.

आशंका जताई गई है कि कंपनी ने साढ़े तीन सालों में लोगों से रकम दोगुना करने का वादा किया था और आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त होने का दावा कर आकर्षक लाभ का आश्वासन दिया था. इसके साथ ही चैन सिस्टम के तहत एक निवेशक को दूसरे से जोड़ने पर प्रोत्साहन देने की बात भी कही गई थी.

 

इस झांसे में आकर क्षेत्र के 50 से अधिक लोगों ने दो करोड़ रुपये से अधिक की रकम निवेश की थी. कुछ दिनों से कंपनी के कार्यालय पर ताला लगा देख निवेशक परेशान हो गए और थाने में तहरीर देकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पर जांच की जा रही है और अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.

Advertisements
Advertisement