Vayam Bharat

बदायूं : सपा सांसद आदित्य यादव का बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में दौरा, 2027 के चुनाव की तैयारियों पर जोर

बदायूं : बदायूं से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद आदित्य यादव ने बिल्सी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने 15 से अधिक कार्यक्रमों में भाग लिया और विभिन्न स्थानों पर सांसद का जोरदार स्वागत किया गया.

Advertisement

 

सांसद आदित्य यादव ने इस दौरे को 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़ते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने बदायूं में चुनावी रणनीतियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में आए परिणाम से 2027 में पार्टी को दोगुना अच्छा परिणाम मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में पीडीए की नीति एनडीए पर भारी पड़ेगी.

 

अपने इस दौरे के दौरान, आदित्य यादव ने बिल्सी, सिद्धपुर, चित्रसेन, सतेती, खैरी समेत कई क्षेत्रों में कार्यक्रमों में भाग लिया. सांसद ने इस दौरे को अपने समर्थकों के सुख-दुख में शामिल होने के रूप में भी बताया. उन्होंने कहा कि वे अपने समर्थकों के यहां किसी के निधन या दुर्घटना के मामले में उनकी मदद करने और दुख में शामिल होने के लिए भी पहुंचे.

 

Advertisements