Vayam Bharat

“New Year 2025: साल की शुरुआत में करें ये उपाय, पूरे साल बनी रहेगी धन की बरकत!”

या साल 2025 आने वाला है. नए साल में हर कोई ये आशा करता है कि ये वर्ष नई खुशियां लाएगा. नए साल में हर कोई चाहता है कि उसको जीवन में तरक्की मिले. साथ ही उसके घर में सुख-समद्धि का वास हो. हिंदू धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि नए साल का स्वागत कुछ विशेष उपायों के साथ किया जाए तो नया साल खास साबित हो सकता है.

Advertisement

नए साल के पहले दिन करें ये उपाय

सूक्तम पाठ

नए साल पर पहले दिन वेद और मंत्रों का पाठ किया जाना चाहिए. हिंदू धर्म शास्त्रों में ऐसा करना शुभ माना गया है. सभी में सबसे शुभ गायत्री मंत्र और लक्ष्मी सूक्तम पाठ को बताया गया है. मान्यता है कि सूक्तम पाठ करने वाले पर माता लश्र्मी अपनी विशेष कृपा करती हैं. अगर साल के पहले ही दिन इस पाठ को किया जाए तो पूरे वर्ष माता लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं और घर धन-धान्य से भरा रहता है.

इष्ट देव का पूजन

जिस देवता की नियमित पूजा की जाती है उन्हें ही इष्ट देव माना जाता है. नए साल पर पहले दिन भी इष्ट देव की पूजा की जानी चाहिए. हिंदू मान्यता है कि साल के पहले दिन इष्ट देव का पूजन अवश्य किया जाना चाहिए. माना जाता है कि साल के पहले दिन पूजन से इष्ट देव वर्ष भर प्रसन्न रहते हैं. साथ ही माता लक्ष्मी भी प्रसन्न रहती हैं.

रंगोली

हिदू धार्मिक शास्त्रों में हर शुभ काम के मौके पर घर के दरवाजे या मंदिर के पास रंगोली बनाने के लिए कहा गया है. नए साल के पहले दिन भी रंगोली बनानी चाहिए. नए साल का स्वागत रंगोली से करना शुभ होता है. नए साल पर घर के दरवाजे को साफ करके वहां सुंदर रंगोली बनानी चाहिए.

दान पुण्य

नए साल के पहले दिन किसी जरुरतमंद को दान करना बहुत ही शुभ होता है. नए साल के पहले दिन क्षमतानुसार दान अवश्य करना चाहिए. धन, अनाज या वस्त्र का दान किया जा सकता है. मान्यता है कि नए साल के पहले दिन दान करने का लाभ पूरे वर्ष होता है. नए साल के पहले दिन दान से पूरे वर्ष धन की कमी नहीं होती.

Advertisements