सोनभद्र : जिले के सभी किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने सभी किसानों से अपील की है कि वे 31 दिसंबर, 2024 तक अपनी फार्मर रजिस्ट्री जरूर करवा लें.
क्यों है जरूरी फार्मर रजिस्ट्री
पीएम किसान योजना इस योजना के तहत मिलने वाली किस्त पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है.किसान क्रेडिट कार्ड कृषि ऋण लेने के लिए भी फार्मर रजिस्ट्री की जरूरत होती है.फसल बीमा: फसल खराब होने पर मुआवजा पाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री आवश्यक है.आपदा में मदद प्राकृतिक आपदाओं में किसानों को मिलने वाली मदद के लिए भी फार्मर रजिस्ट्री का डेटा इस्तेमाल होता है.
कैसे करवाएं फार्मर रजिस्ट्री
अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC), ग्राम पंचायत या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से फार्मर रजिस्ट्री करवा सकते हैं.इसके लिए आपको आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और खतौनी की छायाप्रति साथ रखनी होगी.
क्यों है इतनी जरूरी ये रजिस्ट्री इस रजिस्ट्री से सरकार को किसानों की सही संख्या और उनकी जरूरतों के बारे में पता चलता है.इससे किसानों को मिलने वाली योजनाओं और सुविधाओं में पारदर्शिता आएगी और किसानों को समय पर लाभ मिल सकेगा.
आप अपने गांव के किसानों को इस बारे में जागरूक करें और उन्हें फार्मर रजिस्ट्री करवाने के लिए प्रेरित करें. 31 दिसंबर, 2024 की डेडलाइन को न भूलें.समय रहते फार्मर रजिस्ट्री करवाकर आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है.