Uttar Pradesh: मुरादाबाद मझोला थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात गोकशी के आरोप में हिन्दू संगठन के सदस्यों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. घटना के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, देर रात में हालत बिगड़ने के बाद पुलिस की मदद से उसे मंगलवार को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस बीच उसकी मौत हो गई.
युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, गौकशी के आरोप में कट्टरपंथियों समूह के लोग लाठी-डंडे और लात-घूसों से मारते हुए साफ देखे जा सकते हैं, युवक की होई मौत की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. 21 घंटे बाद सोमवार रात साढ़े 12 बजे मौत हो गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक मंडी समिति परिसर में पहले भी गोकशी की घटनाएं हुई हैं. पशुओं के अवशेष देखकर संगठन के लोग उग्र हो गए और उन्होंने जमकर पिटाई की.
शाहेदीन पुत्र शफीक गलशहीद थाना क्षेत्र के असलपतपुरा का रहने वाला था. पुलिस की कड़ी निगरानी में मृतक के शव को ईदगाह के पास कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. मॉब लिंचिंग में मौत के बाद गलशहीद थाना इलाके में सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स तैनात कर दिया है, मंडी समिति परिसर में कुछ लोग छुट्टा गोवंशीय पशु को अंधेरे में ले जाकर गोकशी की कोशिश कर रहे थे. सूचना पर पहुंचे लोगों ने आरोपियों को घेर लिया. इस दौरान तीन आरोपी भागने में सफल हो गए, जबकि शाहेदीन नामक आरोपी को पकड़कर लोगों ने जमकर पीट दिया. फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
SP सिटी रण विजय सिंह ने बताया कि भीड़ ने गोकशी करते वक्त युवक को पकड़ लिया था. घटना सोमवार तड़के 3:30 बजे हुई। भीड़ ने युवक को लाठी-डंडे और लात-घूसों से इतना मारा कि बेहोश हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई. शाहेदीन के भाई ने पुलिस से घटना की शिकायत की मृतक के भाई ने कहा- मेरे भाई के साथ सोमवार को मंडी समिति परिसर में कुछ लोगों ने मारपीट की. इस बीच भाई काफी घायल के साथ शरीर पर गम चोट लग जाने की वजह से उसकी मौत हो गई है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है , थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया. SP सिटी रण विजय सिंह ने बताया- गोकशी करते रंगे हाथ पकड़े गए युवक की मौत हो गई है. इस मामले में मारपीट करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.
मुरादाबाद ssp सतपाल अंतिल ने बताया कि, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम काम कर रही है, कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान कराई जा रही है.