Vayam Bharat

सुल्तानपुर: अभाविप काशी प्रान्त का 64वां प्रान्त अधिवेशन केएनआईटी फरीदीपुर परिसर में हुआ सम्पन्न…

सुल्तानपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त का 64वॉ प्रान्त अधिवेशन केएनआईटी फरीदीपुर परिसर में सम्पन्न हुआ. प्रान्त अधिवेशन का उदघाटन उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह द्वारा हुआ. अधिवेशन में विविध शैक्षिक, सामाजिक,पर्यावरणीय मुद्दे पर गहन बौद्धिक चिंतन हुआ. यहां चार प्रस्ताव भी पारित हुए.

Advertisement

इस अधिवेशन में प्रान्त अध्यक्ष प्रो सुचिता त्रिपाठी ने प्रान्त दायित्वों की घोषणा किया. कुशभवनपुर विभाग ( सुल्तानपुर ,अमेठी) के विभाग प्रमुख डॉ संतोष कुमार सिंह ‘अंश’ प्रान्त उपाध्यक्ष के रूप में चुने गए. डॉ संतोष अंश राणा प्रताप पी जी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत है। रुद्र प्रताप सिंह रुद्र प्रान्त कार्यसमिति सदस्य, अमन राठौर और सत्यम त्रिपाठी प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य, तेजस्व पाण्डेय प्रान्त सह संयोजक एसएफडी, ऋतिक द्विवेदी प्रान्त सह संयोजक कजेलो भारत आयाम, प्रीति शर्मा प्रान्त सह संयोजक राष्ट्रीय कला मंच के रूप में मनोनीत किये गए.

डॉ. संतोष अंश एवं जनपद के सभी नवीन दायित्वधारियों को क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही जी,प्रान्त संगठन मंत्री अभिलाष, राष्ट्रीय मंत्री अंकित, प्रान्त अध्यक्ष सुचिता त्रिपाठी, प्रान्त मंत्री अभय प्रताप सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी. जनपद से प्रान्त स्तर के दायित्व प्राप्त प्राप्त करने पर कार्यकर्ताओं में अपार हर्ष है.

Advertisements