उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल के मौके पर सरकारी कर्मचारियों को गिफ्ट दिया है. यूपी सरकार ने सरकारी कार्यालयों में तैनात वाहन चालकों और अनुसेवकों को मिलने वाले वर्ती भत्ते को बढ़ा दिया है. सरकार ने जिन भत्तों में बदलाव किया है, उनमें वर्दी और जूतों से लेकर छाता और रेनकोट तक शामिल हैं.
सरकार के नए आदेश के मुताबिक, वर्दी की खरीद, नवीनीकरण और धुलाई के लिए भत्तों में बढ़ोतरी की गई है. इससे कर्मचारियों को राहत मिलेगी. अब वर्दी खरीदने के लिए कर्मचारियों को 680 रुपये के बजाय 1,020 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा रेनकोट की खरीद के लिए भत्ता भी बढ़ाकर 750 रुपये कर दिया गया है. पहले रेनकोट खरीदने के लिए कर्मचारियों को 500 रुपये का भत्ता मिलता था.
जूते-छाता खरीद भत्ते में भी बढ़ोतरी
इसके अलावा कर्मचारियों को सर्दियों की वर्दी खरीद में भी राहत दी गई है. सर्दियों के वर्दी भत्ते को 1,310 रुपये से बढ़ाकर 1,965 रुपये कर दिया गया है, जबकि जूता भत्ते को 164 रुपये से बढ़ाकर 246 रुपये कर दिया गया है. साथ ही छाता भत्ता भी 96 रुपये से बढ़ाकर 144 रुपये कर दिया गया है. नए साल पर वर्दी खरीद के भत्तों में की गई ये बढ़ोतरी सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है.