Uttar Pradesh: सोनभद्र जिले में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अभियान चलाकर ओबरा इलाके में वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान चार वाहन ओवरलोड पाए गए और उनका चालान काट दिया गया.
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. अधिकारियों ने वाहन मालिकों और चालकों को साफ-साफ कह दिया है कि, अब ओवरलोड वाहन चलाने की किसी को अनुमति नहीं होगी.
मुख्य बातें सोनभद्र में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई चार वाहनों का चालान कर जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए सभी ओवरलोड वाहन चलाने वालों को चेतावनी दी.
यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. ओवरलोड वाहन दुर्घटना का बड़ा कारण होते हैं.