Vayam Bharat

पति हड़पने का आरोप… एक युवक पर दो महिलाओं का दावा, परिवार परामर्श केंद्र में आया अनोखा केस

उत्तर प्रदेश के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो महिलाओं ने एक युवक को अपना-अपना पति बताया है. महिलाओं ने पुलिस थाने में शिकायत कर एक-दूसरे पर पति को हड़पने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया है. गुरुवार को हुई काउंसलिंग के दौरान समझौता न होने पर उन्हें अगली तारीख पर बुलाया गया है.

Advertisement

दरअसल, 26 दिसंबर के दिन परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के दौरान एक अजीब केस आ गया. परमार्श केंद्र पहुंची दो महिलाओं ने एक युवक को अपना पति होने का दावा किया. दोनों महिलाएं एक-दूसरे पर पति को अपने जाल में फंसाने का आरोप लगाने लगीं.

एक महिला ने काउंसलर को बताया कि उसका विवाह साल 2020 में हुआ था. दूसरी महिला ने कहा कि उसकी शादी 2022 में हुई थी. बातचीत में युवक ने कहा कि साल 2020 में उसने प्रेम विवाह किया था. युवक अपनी पहली पत्नी को घर से अलग दूसरे स्थान पर रखता था. पहली शादी के बारे में युवक ने अपने घरवालों को भी नहीं बताया था. इसके बाद साल 2022 में परिजनों ने युवक की शादी किसी अन्य युवती से करा दी थी.

काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने दोनों महिलाओं को अगली तारीख पर शादी के साक्ष्यों को लाने को कहा है. काउंसलर ने तीनों से अपने-अपने परिजनों को भी साथ लाने की बात कही है. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि बड़ा अजीब केस आया था. लड़की ने कहा कि मेरी शादी 2022 में मेरी शादी हुई थी. मेरे अलावा, मेरे पति ने अनऑथराइज्ड दूसरी शादी कर रखी है. पति उस लड़की से बात भी करते हैं.

काउंसलिंग के दौरान लड़के ने बताया कि वह एक प्राइवेट नौकरी करता है. काम के सिलसिले को लेकर में लड़कियों से बात करता है. पत्नी लड़कियों से बात करने के लिए मना करती है. जबकि नौकरी के चलते में उसे सबसे बात करनी पड़ती है. काउंसलर ने कहा कि पति-पत्नी को समझाया गया है. अगली तारीख पर दोनों पति पत्नी के माता-पिता को भी बुलाया गया है.

 

Advertisements