Vayam Bharat

सुल्तानपुर में दबंग विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ प्रधानाचार्य ने इस्तीफा सौंपा, जमीन कब्जे को लेकर विवाद

सुल्तानपुर : जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के तेंदुआकाजी स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज में दबंग प्रबंधक के खिलाफ प्रधानाचार्य ने इस्तीफा सौंप दिया है. यह मामला विद्यालय की सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद का है, जिसमें प्रधानाचार्य ने विरोध किया तो प्रबंधक ने उन्हें और पूरे स्टाफ को धमकी दी, जिससे प्रधानाचार्य बेबस हो गए.

Advertisement

आरोप है कि प्रबंधक जितेंद्र प्रसाद मिश्रा ने प्रोजेक्ट अलंकार के तहत विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया और राजकीय कॉलेज की जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया. जब प्रधानाचार्य मो.रफीक ने इसका विरोध किया और राजस्व अधिकारियों से मदद मांगी, तो प्रबंधक ने राजस्व टीम के निर्देशों का पालन करने से मना कर दिया और कॉलेज स्टाफ को धमकी देने लगे.

इस धमकी के बाद प्रधानाचार्य मो रफीक ने अपनी लाचारगी का इज़हार करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि, प्रबंधक ने इन आरोपों को सिरे से नकारा करते हुए कहा कि उसने जमीन का बैनामा लिया था और उसे संबंधित अधिकारियों से अनुमति प्राप्त थी. इस विवाद के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है, और अब आलाधिकारियों से इस मामले की जांच की जा रही है.

 

 

 

 

Advertisements