Vayam Bharat

Apple Days Sale शुरू, यहां मिल रहा गजब का डिस्काउंट, ये है iPhone से MacBook की कीमत

1 जनवरी से पहले Apple Days Sale की शुरुआत हो चुकी है, यह सेल Vijay Sales पर शुरू की गई है. इस सेल के दौरान Apple के कई प्रोडक्ट पर डिस्काउंट लिस्टेड किया है और बैंक ऑफर्स भी दिया जा रहा है.

Advertisement

Apple Days Sale के दौरान iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, Apple iPad, Apple MacBook, Airpods आदि को डिस्काउंटेड कीमत में खरीदा जा सकता है. यहां आपको इन प्रोडक्ट की ओरिजनल कीमत और डिस्काउंट के बाद की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं.

10 हजार रुपये तक का बैंक ऑफर्स

Vijay Sales Apple Days 5 जनवरी तक चलेगी. इस सेल के दौरान यूजर्स बैंक ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. यहां आप मैक्सिमम 10 हजार रुपये तक की सेविंग कर सकते हैं. इसके लिए SBI Card, ICICI Bank और Kotak बैंक का कार्ड इस्तेमाल करना होगा. अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग कैशबैक शामिल है.

Apple iPhone 16 की क्या है कीमत?

Apple iPhone 16 की ओरिजनल कीमत 79,900 रुपये है. Vijay Sales पर डिस्काउंट के साथ यह फोन 70,900 रुपये में लिस्टेड है. इस पर 4 हजार रुपये का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है, जिसकी बाद इसकी कीमत 66,900 रुपये तक कम हो सकती है.

Apple iPhone 16 Pro की कीमत?

Apple Days Sales के दौरान iPhone 16 Pro (128GB) की कीमत 1,03,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें सभी ऑफर्स को शामिल किया है. Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस हैंडसेट की कीमत 1,19,900 रुपये है, जबकि Vijay Sales पर यह फोन 1,06,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Apple MacBook की क्या है कीमत?

Apple Days Sale के दौरान Apple MacBook की शुरुआती कीमत 63,890 रुपये है. इसमें बैंक ऑफर्स भी शामिल है. इस लैपटॉप को को Vijay Sale के स्टोर या फिर ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.

Advertisements