रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि साल 2024 केवल देश के लिए नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि “हमने बनाया, हम ही संवारेंगे” की दिशा तैयार हो चुकी है और प्रदेश में विकास की गति तेज हो रही है, जो पहले धीमी हो गई थी.
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पार्टी के भीतर परिवर्तन की चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस पार्टी में बदलाव की बातें उठ रही हैं, लेकिन आज कांग्रेस पार्टी नेतृत्वविहीन और दिशाहीन होकर समाप्ति के कगार पर खड़ी है. उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में सख्त सबक सिखाया है और अब आने वाले निकाय और पंचायत चुनाव में भी भाजपा जीत हासिल करेगी.
नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा की जीत का विश्वास जताते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा हमेशा महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती आई है और भविष्य में भी महिलाओं को संगठन में सम्मानजनक स्थान मिलेगा. उन्होंने कांग्रेस द्वारा बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस के दावों से कुछ भी हासिल नहीं होगा. डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को विधानसभा, लोकसभा और दक्षिण उपचुनाव की तरह बड़ी जीत मिलेगी.