Vayam Bharat

गाड़ी नंबर डालकर कैसे करें चालान चेक? ये है आसान प्रोसेस

कई बार कार या बाइक का चालान कट जाता है लेकिन पता नहीं चल पाता है. ऐसे में कैस चेक किया जाए कि व्हीकल का चालान कटा है या नहीं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा बस आपको ऑनलाइन छोटा सा प्रोसेस फॉलो करना होगा. वैसे तो चालान चेक करने के 2-3 तरीके हैं लेकिन कई बार व्हीकल सभी डिटेल्स पता नहीं होती हौ तो आप गाड़ी का नंबर डालकर भी चालान की डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

Advertisement

Challan ऐसे करें ऑनलाइन चेक

आपके व्हीकल का ट्रैफिक चालान कटा है या नहीं ये चेक करने के लिए आपको ई-चालान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इस लिंक को कॉपी पेस्ट करके आप डायरेक्ट साइट पर पहुंच जाएंगे. https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाएं. आप चालान नंबर, व्हीकल नंबर और डीएल नंबर से चालान चेक कर सकते हैं.

चालान नंबर नहीं पता है तो व्हीकल का नंबर डालकर भी चालान के बारे में डिटेल्स निकाली जा सकती हैं. व्हीकल नंबर और कैप्चा डालने के बाद गेट डिटेल्स के ऑप्शन पर क्लिक करें. आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. यहां पर लॉगइन करना जरूरी है बिना लॉगइन करे आगे प्रोसीड नहीं कर पाएंगे.

ओटीपी डालें

ओटीपी डालने के बाद आपके सामने पूरी डिटेल्स ओपन हो जाएगी. यहां पर आपके सामने कार का नंबर, आपकी पर्सनल डिटेल्स जिसमें नाम, चालान नंबर, जहां चालान कटा है, चालान कटने की डेट, कितने का चालान कटा है, स्टेटस, पेमेंट सोर्स और पेमेंट लिंक सब शो हो जाएगा.

ऑनलाइन चालान ऐसे भरें

ऑनलाइन चालान भरने के लिए ऑफिशियल परिवहन वेबसाइट (E-Parivahan) पर जाना होगा. यहां पर अपना व्हीकलर नंबर या चालान नंबर डाल दें. इसके बाद कैप्चा कोड डालें और “गेट डिटेल्स” के ऑप्शन पर क्लिक करें. चालान की डिटेल्स चेक करने के बाद, नीचे की तरफ आपको “पे” का ऑप्शन शो होगा इस पर क्लिक करें.

ऑनलाइन पेमेंट के लिए आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का नंबर डाल सकते हैं. इसके अलावा आप यूपीआई से भी पेमेंट कर सकते हैं. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें ओटीपी डालें और कंफर्म करें. ओके पर क्लिक करें.

Advertisements