Left Banner
Right Banner

मिर्ज़ापुर: 50 लाख के गांजा के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार, सक्रिय गांजा तस्करों में मचा हड़कंप

 

Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर की कछवां थाना पुलिस व एएनटीएफ प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अनुमानित कीमत ₹ 50 लाख के गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन मारुति अर्टिगा कार के साथ शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से जिले में सक्रिय गांजा तस्करों में हड़कंप मच गया है.

कार के पीछले सीट व डिग्गी से 4 बोरे में कुल 100 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद

पुलिस लाइन स्थित सभागार में मीडिया को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर ने बताया है कि, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने व अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर-पकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी, बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने के लिए जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं. उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही. कार्यवाही में थाना कछवां पुलिस व आपरेशनल यूनिट ए.एन.टी.एफ. प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सोमवार 30 दिसंबर 2024 को थाना कछवां पुलिस व आपरेशनल यूनिट ए.एन.टी.एफ. प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत भैसा चौकी के पास से गांजा तस्कर प्रभात सिंह उर्फ वीरू सिंह पुत्र स्वर्गीय अवधनारायण सिंह निवासी गोधना, कछवां को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार गांजा तस्कर के मारुति अर्टिगा कार के पीछले सीट व डिग्गी से 4 बोरे में कुल 100 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया.

गांजा तस्कर के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही

उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार गांजा तस्कर के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा गया है जबकि गांजा परिवहन में प्रयुक्त मारुति अर्टिगा कार को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है. पूछताछ में गांजा तस्कर ने बताया कि, वह अपने अन्य साथियों के साथ उड़ीसा, बिहार से मांग के अनुसार गांजा लाकर आसपास के जनपदों में विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करतें हैं तथा गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ लेते है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार गांजा तस्कर लंबे समय से गांजा तस्करी में संलिप्त है. इसके पूर्व में भी उसके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है.

गांजा और तस्कर की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय थाना कछवां मय पुलिस टीम के अलावा उप निरीक्षक सत्येन्द्र प्रधान आपरेशनल यूनिट ए.एन.टी.एफ. प्रयागराज मय पुलिस टीम की पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पीठ थपथपाई है.

Advertisements
Advertisement