बरेली: सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में एक युवती ने बीच सड़क पर डांस करते हुए रील बनाई जिससे दोनों और लंबा जाम लग गया, यह घटना बरेली कैंट थाना क्षेत्र के छावनी इलाके की बताई जा रही है, वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एक्स पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने की लोगो में होड़ मची हुई है, ज्यादातर लोग फेमस होने के लिए कुछ ना कुछ करते दिखाई देते रहते है. रिपोर्ट के अनुसार एक युवती सड़क में बीचो-बीच खड़े होकर डांस किया उसका वीडियो शूट किया. इस दौरान यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया था जिससे राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा ,वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि, लोग गाड़ियों फंसे हुए थे जबकि युवती अपने डांस में मगन थी वीडियो वायरल होने और शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी.
कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.