Left Banner
Right Banner

सहारनपुर: जनसेवा केंद्र में हुई लूट का वांछित अपराधी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली..

सहारनपुर: जनपद के नकुड़ में जनसेवा केंद्र से लूट के एक और आरोपी को पुलिस ने मुठभेड के बाद गिरफ्तार किया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है.

सीओ एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि पुलिस टीम नकुड़-गंगोह बाइपास पर चेकिंग कर रही थी. सुबह करीब 11 बजे गंगोह की तरफ से आ रहे बिना नंबर प्लेट बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार ने तेजी से बाइक को मोड़कर गंगोह की तरफ दौड़ा ली.

 

पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए सूचना अंबेहटा चौकी पर दी तो बाइक सवार ने दोनों तरफ से पुलिस की गाड़ी आता देख बाइक कुछ ही दूरी पर स्थित एक ईंट भट्टे की तरफ घुमा दी और पुलिस टीम पर जानलेवा हमला बोल दो राउंड फायरिंग कर दी. पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश के पैर मे लगने से वह घायल होकर गिर गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सीएचसी में भिजवाया.

Advertisements
Advertisement