छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, 2 महिला, 2 बच्चे और एक पुरुष को कुल्हाड़ी से मारा, फिर खुद लगाई फांसी

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में एक सनकी युवक ने एक ही परिवार के 5 लोगों को मार डाला। बताया जा रहा है कि हथौड़ा और कुल्हाड़ी से वार कर हत्या की है। इसके बाद आरोपी ने खुद फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पूरा मामला सलीहा थाना क्षेत्र के थरगांव का है।

Advertisement1

मरने वालों में हेमलाल, जगमती, मीरा और मीरा के बेटे सहित 2 मासूम बच्चे शामिल हैं। परिवार को मौत के घाट उतारने वाले का नाम पप्पू टेलर है, जो पड़ोस में ही रहता था।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के SP पुष्कर शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस बल को मौके पर रवाना किया गया है। मामले में जांच के बाद ही ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।

Advertisements
Advertisement