Left Banner
Right Banner

जशपुर: जल जीवन मिशन से सिलिपखना के हर घर में पहुंचा नल जल, 32 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन से सभी घरों तक पहुंच रहा पानी

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा अनुरूप जिले के हर गांव में जल जीवन के तहत लोगों को नल जल योजना से लाभान्वित किया जा रहा है. घर पर पानी मिलने से गांव के लोगों में खुशी की लहर है और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है.

इसी कड़ी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खारढ़ोढ़ी का ग्राम सिलिपखना का कार्य पूर्ण हो चुका है. गांव में 1 उच्च स्तरीय जलागार स्ट्रक्चर लगा हुआ है, जिसकी क्षमता 10000 लीटर हैे और कुल 32 क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन द्वारा सभी के घरों को पानी दिया जा रहा है.

जल जीवन मिशन के आने से पूर्व यहां के ग्रामीण पानी की आवश्यकता के लिए हैण्डपंप एवं कुंओं पर आश्रित रहते थे. विशेष कर महिलायें जो परिवार के पानी के लिए हैण्डपंप एवं कुंओं से पानी लाती थी अब वो समस्या योजना के आने से खत्म हो गया है. योजना से पूर्व ग्रामीणों का पानी की वजह से ज्यादा तबीयत खराब होने की समस्या थी. अब पानी जांच कर पीने से तबीयत खराब होने में काफी कमी आई है.

Advertisements
Advertisement