मुंबई: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में 52 साल पहले तोड़े गए 14वीं शताब्दी के शिव मंदिर का पुनः निर्माण किया जाएगा. महाराष्ट्र पुरातत्व विभाग ने इसकी जानकारी दी है. इस मंदिर को जायकवाड़ी बांध के निर्माण के दौरान तोड़ा गया था.
पुरातत्व विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, संभाजी नगर (पहले औरंगाबाद) की पैठण तहसील के शेवता और सवखेडा़ गांवों में स्थित दो मंदिरों को बांध निर्माण के दौरान तोड़ दिया गया था. उन मंदिरों के पत्थरों को संरक्षित कर लिया गया है. ‘‘शेवता में जो मंदिर था उसे यहां सोनेरी महल (एक ऐतिहासिक महल जिसमें अब पुरातत्व विभाग का कार्यालय है) के पास एक पहाड़ी पर स्थापित किया जाएगा. पत्थरों की गिनती पहले ही हो चुकी है और हम उसी आधार पर मंदिर का पुन:निर्माण करेंगे.’’
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इसके लिए सरकार ने 3.53 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं. ये मंदिर हेमाडपंती शैली में बनाए गए थे. जो मध्यकालीन युग में महाराष्ट्र में खूब प्रचलित थीं। अधिकारी ने दावा किया कि राज्य में पहली बार इस तरह किसी धार्मिक स्थल की बहाली का प्रयास किया जा रहा है.