Vayam Bharat

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में भाजपा नेता व बेटे पर मारपीट का आरोप, जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में भाजपा नेता एवं उनके पुत्र पर एक व्यक्ति ने अपने व पत्नी के साथ ही बड़े भाई की पिटाई का आरोप लगाया है. उधर भाजपा नेता ने भी पुलिस को तहरीर देकर रेस्टोरेंट के अंदर घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

पुलिस दोनों पक्षों की जांच कर रही है लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी अजय कुमार अग्रहरि ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि, भाजपा नेता जयशंकर त्रिपाठी तथा उनके पुत्र स्वतंत्र त्रिपाठी मेरे आवास से अपने रेस्टोरेंट के अंदर ले गए. मुझे और मेरी पत्नी तथा बड़े भाई को मारा पीटा. उन्होंने कहा कि, तुम्हारा लड़का हमारे रेस्टोरेंट का शीशा तोड़ दिया है. उसके एवज में 22 हजार रुपए दे दो, नहीं तो गोली मार दूंगा. व्यापारी नेता जयशंकर त्रिपाठी का आरोप है कि, उनका लड़का हमारे रेस्टोरेंट का शीशा तोड़कर 25 हजार रुपए का नुकसान किया है. मांगने पर अजय अग्रहरि समेत परिवार के काफी संख्या में लोग रेस्टोरेंट के अंदर आकर गाली गलौज किया. जान से मारने की धमकी दिए. जयशंकर त्रिपाठी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

कोतवाली प्रभारी अखंड देव मिश्रा ने बताया कि, दोनों पक्ष की ओर से तहरीर मिली है. मामले की जानकारी है, पुलिस टीम जांच कर रही है.

Advertisements