Vayam Bharat

जांजगीर-चांपा : 2 बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, महिला की मौत, 4 लोग घायल

जांजगीर-चांपा : जिले के बम्हनीडीह क्षेत्र के गोविंदा गांव में हसदेव नदी पर बने ब्रिज पर 2 बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में 1 महिला सजनी चौहान की मौत हो गई है, वहीं 1 बच्ची समेत 4 लोग घायल हैं. घायल बच्ची परी, मृतक महिला की बहन की बेटी है.

Advertisement

 दरअसल, बाइक सवार पति-पत्नी और एक बच्ची मोहतरा गांव से बम्हनीडीह की ओर आ रहे थे, तभी दूसरे बाइक में सवार 2 युवक गोविंदा गांव की ओर से नवागढ़ के पेंड्री गांव जा रहे थे. इसी दौरान हसदेव नदी के ब्रिज में दोनों बाइक में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. इससे बाद घायल पति शंभु नारायण चौहान, पत्नी सजनी चौहान, बच्ची परी को डायल 112 के आरक्षक अभिषेक जायसवाल, चालक जयराम चंद्रा के द्वारा इलाज के लिए बम्हनीडीह अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान महिला सजनी चौहान ने दम तोड़ दिया है. वहीं पति और बच्ची का इलाज बम्हनीडीह अस्पताल में जारी है.

इधर दूसरे बाइक में सवार दोनों घायल युवकों के परिजन ने युवकों को इलाज के लिए हायर सेंटर ले गए हैं. फिलहाल जांजगीर पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराया है और शव परिजन को सौंप दिया है. मामला बम्हनीडीह थाना अंतर्गत होने की वजह से मर्ग डायरी भेजी जाएगी और बम्हनीडीह पुलिस मामले की जांच करेंगी.

Advertisements