Left Banner
Right Banner

बाथरूम में खून के धब्बे, अपार्टमेंट में तोड़फोड़… अमेरिका में AI रिसर्चर सुचिर बालाजी की मौत की FBI जांच की मां ने की मांग

भारतीय मूल के अमेरिकी AI रिसर्चर सुचिर बालाजी की मौत का मामला इस समय सुर्खियों में हैं. बालाजी की 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में मौत हुई थी. पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है लेकिन परिवार को मौत को संदिग्ध मानते हुए एफबीआई जांच की मांग की है. इस मामले पर अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क भी संदेह जता चुके हैं.

इस पूरे मामले पर सुचिर की मां पूर्णिमा रामाराव ने एफबीआई जांच की मांग करते हुए दावा किया है कि उनके बेटे के अपार्टमेंट में तोड़फोड़ की गई. बाथरूम में खून के धब्बे पाए गए, जो हत्या की ओर संकेत करते हैं.

सुचिर का मां का कहना है कि उनके बेटे की हत्या को आत्महत्या घोषित किया गया है. जांच अधिकारियों ने मामले की सही से जांच नहीं की. इस पूरे मामले पर अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क ने भी कहा है कि यह आत्महत्या जैसा मामला नहीं लगता. मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ये मामला आत्महत्या जैसा नहीं लगता. इस बीच सुचिर की मां ने मस्क से मामले में मदद की गुहार लगाई है.

सुचिर बालाजी ने OpenAI पर लगाए थे आरोप

सुचिर ने ओपनएआई पर कॉपीराइट उलल्ंघन और बिजनेस मॉडल को डिस्टैबेलाइज करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कंपनी के इंटरनेट इकोसिस्टम पर नकारात्मक प्रभाव की बात कही थी. उन्होंने लोगों को ओपनएआई छोड़ने की सलाह दी थी.

ChatGPT के लॉन्च होने के बाद से ही OpenAI पर इस तरह के आरोप लग रहे हैं. कंपनी ने इस AI मॉडल को साल 2022 में लॉन्च किया था. उसके बाद कंपनी पर कॉपीराइट को लेकर कई केस किए गए हैं. इनमें आरोप लगाया गया है कि कंपनी ने अपने AI को ट्रेनिंग देने के लिए दूसरों के कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल किया है.

कौन थे सुचिर बालाजी?

सुचिर अमेरिका की बर्कले यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट थे. उन्होंने ओपनएआई और स्केल एआई में काम किया है. उन्होंने 2022 में जीपीटी-4 प्रोजेक्ट के डेटा कलेक्शन के दौरान कॉपीराइट उल्लंघन का पता लगाया था. ऐसे में ओपनएआई जैसे एआई संगठनों पर आरोप और सुचिर की मौत ने एआई रिसर्च और एथिक्स पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

बालाजी OpenAI में बतौर रिसर्च काम करते थे. उन्होंने इस साल की शुरुआत में कंपनी छोड़ दी थी. कंपनी छोड़ने के बाद वो ChatGPT मेकर पर कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था.

 

Advertisements
Advertisement